विधायक ने अष्टभुजा मंदिर का किया शिलान्यास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के आसपास मौजूद सभी धार्मिक स्थलों का निर्माण कराकर उनका पौराणिक महत्व कायम रखा जाएगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस अष्टभुजा देवी के पौराणिक मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है। उक्त उद्गार विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम कुशवाहा में अष्टभुजा देवी के पौराणिक मंदिर के शिलान्यास अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण के लिए 47 लाख 41 हजार रूपये स्वीकृत हुआ है, जिससे अष्टभुजा देवी के मंदिर का भव्य निर्माण होगा द्य विधायक ने कहा कि इस मंदिर की भव्यता लाने में यदि और अधिक धन का जरूरत होगी तो वे इसके लिए सदैव तत्पर हैं, उन्होंने बताया कि मडना में भरत जी की पत्नी द्वारा चौदह वर्षो तक घोर तपस्या की गई थी वह पौराणिक स्थल मांडवी धाम आज भी मौजूद है उस स्थल को भी भव्यता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान मे रखकर पूरा बाजार के बिलहरी मे एक करोड तेइस लाख रुपये से राजा दशरथ समाधि स्थल बने मन्दिर का सुन्दरीकरण कराया गया है द्य विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा चार वर्षो में कराए गए कार्यों की पुस्तक का विमोचन कर मुख्यमंत्री के कार्यों को सराहाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बीस लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम सदर ज्योति सिंह, खंड विकास अधिकारी पूरा बाजार स्वाति रस्तोगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड ,समाजसेवी शिवेंद्र सिंह, गन्ना समिति फैजाबाद के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह , महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कोरी, बालकृष्ण वैश्य, अरविंद सिंह, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, ओम प्रकाश यादव, कालिका सिंह, दीपक सिंह गब्बर, रामगोपाल माझी, रोहित सिंह, डा. तेज बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya