मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम घुरेहटा में मिल्कीपुर विधायक ने ठंड से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित किया।पलिया धर्मपुर निवासी मनीराम मौर्य द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ ने कहा कि गरीबों की मदद करने से बड़ी कोई पूजा नहीं है। प्रत्येक जागरूक एवं धनाढ्य व्यक्ति को हमेशा गरीबों के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि गरीबों एवं असहायों की सेवा से स्वयं के साथ कुटुम्ब की भी उन्नति होती है। क्षेत्रीय विधायक ने उमरनी पक्के मार्ग से पलिया धर्मपुर मजरे को जोड़ने के लिए मार्ग निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक कोई भी परिवार ऐसा नहीं बचेगा, जिसके पास अपना घर न हो। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता न करें। अच्छी शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। साथ ही उन्होंने नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में इनायतनगर पुलिस के सहयोग से लोगों को प्रपत्र भी वितरित किया।और लोगों को संशोधन बिल की सत्यता के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता रामसजीवन मिश्रा तथा संचालन बलराम तिवारी ने किया।
इस मौके पर भाजपा नेता देवेन्द्रमणि त्रिपाठी,राजन बाबा, विधायक निजी सचिव महेश ओझा,अजीत मौर्य, पवन तिवारी, लाल चंद्र चौरसिया,कृष्ण कुमार तिवारी, थाना प्रभारी इनायतनगर अशोक कुमार सिंह, सियाराम मौर्य, परशुराम, मंगल, लव सिंह, विकास सिंह,राजीव शुक्ल, सरबजीत पाल,सुनील, शर्मा, ओम प्रकाश पाल, रामअवतार प्रजापति,साहबदीन मौर्य, राम सजीवन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ठंड से बचाव के लिए विधायक ने गरीबों को बांटा कंबल
19
previous post