अयोध्या। जनपद न्यायाधीश फैजाबाद नीरज निगम के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला कारागार में प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जेल में बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है और उनके लिए नामिका अधिवक्ता नियुक्त किये गये है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सभी नामिका अधिवक्ता को जेल विजिट कराया गया ताकि वे अपने मुवक्किल से मिल कर सम्बन्धित मुकदमे के बावत जानकारी ले सके और दे सके। जिससे उनके नियुक्ति की सार्थकता सिद्ध हो सके।
शिविर में भारत के संविधान की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जेल के सभी अधिकारियों, नामिका अधिवक्ताओं एवं जेल में निरूद्ध बन्दियों के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया तथा सभी को संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रचलित योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए यह बताया गया कि शिविर का उद्देश्य जेल में निरूद्ध बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान किया जाना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बन्दी को हर दशा में न्याय प्राप्त हो। यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
शिविर में बृजेश कुमार अधीक्षक, सी0पी0 त्रिपाठी कारापाल, मूलचन्द्र सरोज उपकारापाल एवं नामिका अधिवक्ता- विजय बहादुर वर्मा, अजीज हसन, कमलेश कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अकील अहमद सिद्दीकी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार, श्री प्रमोद शंकर पाण्डेय, अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं जेल में निरूद्ध विचाराधीन व सिद्धदोष बन्दी भी उपस्थित थे।
करागार में विधिक साक्षता शिविर का हुआ आयोजन
23