लगाया गया विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर
अयोध्या। विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन जिला कारागार में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र ने किया। इसके पूर्व उन्होंने जेल की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में बैरकों में स्वच्छता पायी गयी और वहां लगे पंखे तथा टेलीवीजन सक्रिय थे। मेडिकल वार्ड में 14 विचाराधीन व सिद्धदोष बंदी पाये गये। फार्मासिस्ट को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बंदी को प्राथमिक चिकित्सा आसानी से शुलभ नहीं होती है तो उसके सम्बंध में सीएमओ से सम्पर्क करें। बंदियों से कहा गया कि यदि उनकी कोई समस्या हो तो वह लिखित रूप से कारागार अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भेजकर निदान करा सकते हैं। प्राधिकरण सचिव ने प्राधिकरण की योजनाओं के सम्बन्ध में बंदियों को अवगत कराया। कहा गया कि जो बंदी 18 साल से कम उम्र का हो और मेडिकल रिर्पोट या किशोर न्याय परिषद के 18 वर्ष से कम उम्र का पाया गया हो उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह में स्थानान्त्रित कर दिया जाना चाहिए। जिस बंदी के पास अधिवक्ता की सुविधा नहीं है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमें की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है। जेल में लीगल एड क्लीनिक स्थापित है जिससे बंदी अपनी समस्या को बता कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल सीपी त्रिपाठी, उप कारापाल विनय प्रताप सिंह व मूलचन्द्र सरोज भी उपस्थित रहे।