अयोध्या। जनपद न्यायाधीश नीरज निगम की अनुमति से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन तिवारी द्वारा क्वारंटीन सेन्टर राजश्रि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर अयोध्या (एल-1) का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी कोरोना पाजिटिव व्यक्ति नहीं पाया गया। प्राचार्य, राजश्रि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर द्वारा बताया गया कि व्यक्तियों की नियमित शारीरिक, मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य की जॉंच की जाती हैं। व्यक्तियों के बीच उचित शारीरिक दूरी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों व महिलाओं की विधिक एवं घरेलू समस्याओं को सुनने के लिए 02 महिला अधिवक्ताओं की नियुक्ति श्रीमती श्वेता राज सिंह मोबाइल नम्बर 8040428056 एवं श्रीमती कंचन दुबे मोबाइल नम्बर 9415722256 की गयी है जो लॉकडाउन के दौरान विधिक सहायता एवं परामर्श के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगीं ।
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कोविड हास्पिटल का किया निरीक्षण
9
previous post