अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नीरज निगम के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।
इस माके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया गया कि शिविर का उद्देश्य विधि के विरोध में अपचारियों को मैत्रीपूर्ण सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना है जिसमें उन्हें अपने अधिकारों के विषय में जानकारी प्राप्त हो और वे इसको सही ढंग से इस्तेमाल कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें और मुख्यधारा से जोडने के पश्चात देश के सम्मानित नागरिक बन कर देश के प्रगति एवं विकास में सहायक सिद्ध हो उनके द्वारा किशोर अधिकारियों को उनके अधिकारों से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी वर्ग के लोगों को निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे वह न्याय पाने से वंचित ना रहे जाएं इसी अनुक्रम में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विधि से संघर्ष कर रहे अपचारी किशोरों को उनके आवेदन करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उनका कानूनी रूप से प्रतिनिधित्व हो सके उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि सभी को मिलजुल कर रहते हुए सामान्य रूप से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए तथा खेलकूद में सतत भाग ले सचिव सर्वेश कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व्यक्त किया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद हर निर्धन व असहाय के लिए हमेशा उनके साथ हैं सदा अनुसार राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में जारी किशोरों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर विधिक साक्षरता शिविर
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …