अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नीरज निगम के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला कारागार फैजाबाद में प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर में भारत के संविधान की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जेल के सभी अधिकारियों, तहसील-मिल्कीपुर, बीकापुर, सोहावल के सभी पराविधिक स्वयंसेवकों, जेल के पराविधिक स्वयंसेवकों एवं जेल में निरूद्ध बन्दियों के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया तथा सभी को संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात पराविधिक स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के आखिरी दिन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला कारागार की विजिट करायी गयी, जहॉ महिला बैरक, पुरूष बैरक एंव पाकशाला का निरीक्षण कराया गया। इसके पश्चात मेडियेशन सेण्टर का निरीक्षण कराया गया। इस प्रकार उनका 05 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कराया गया। जिसमें बृजेश कुमार अधीक्षक, सी0पी0 त्रिपाठी कारापाल, मूलचन्द्र सरोज उपकारापाल एवं तहसील-मिल्कीपुर, बीकापुर, सोहावल के सभी पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक साक्षरता शिविर
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …