अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश फैजाबाद के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला कारागार फैजाबाद में प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार फैजाबाद में भारत के संविधान की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जेल के सभी अधिकारियों एवं जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया तथा संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी। सर्वेश कुमार मिश्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रचलित योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए यह बताया गया कि शिविर का उद्देश्य जेल में निरूद्ध बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान किया जाना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बन्दी को हर दशा में न्याय प्राप्त हो। यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। शिविर में सी0पी0 त्रिपाठी कारापाल, विनय प्रताप सिंह उपकारापाल, मूलचन्द्र सरोज उपकारापाल, रघुपति वर्मा जेल विजिटर, संतोष द्विवेदी जेल विजिटर एवं जेल में निरूद्ध विचाराधीन व सिद्ध दोष बन्दी भी उपस्थित थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …