अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश फैजाबाद नीरज निगम के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर फैजाबाद में प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्रा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया गया कि शिविर का उद्देश्य विधि के विरोध में अपचारी किशोरों को मैत्रीपूर्ण सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना है जिससे उनमें अपने अधिकारों के विषय में जानकारी प्राप्त हो और वे इसका सही ढंग से इस्तेमाल कर अपना भविष्य उज्जवल बना सके और मुख्यधारा से जुड़ने के पश्चात देश के सम्मानित नागरिक बनकर देश की प्रगति और विकास में सहायक सिद्ध उनके द्वारा किशोर अपराधियों को उनके अधिकारों से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की गई उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी वर्ग के लोगों को निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे वे न्याय पाने से वंचित ना रह जाए इसी अनुक्रम में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विधि से संघर्ष कर रहे हैं अपचारी किशोरों को उनके आवेदन करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उनका कानूनी रूप से प्रतिनिधि हो सके उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि सभी को मिलजुल कर रहते हुए सामान्य रूप से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए तथा खेलकूद में सतत भाग ले।
4
previous post