अयोध्या। नागरिकता संशोधन कानून, आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, कृषि संकट सहित सरकार के विभिन्न जनविरोधी फैसलों के खिलाफ वामदलों द्वारा घोषित राष्ट्र व्यापी आंदोलन के क्रम में जनसम्पर्क अभियान का आगाज बुधवार को मोहबरा बाजार के निकट स्थित क्रांति वाटिका से किया गया। आगामी 07 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के शुभारंभ के मौके पर आयोजित एक बैठक में 08 जनवरी को केन्द्रीय श्रम संगठनों की ओर से प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल में भी सक्रिय भागीदारी का एलान किया गया और साथ ही हड़ताल के समर्थन में प्रेस क्लब में, होने वाली आम सभा को, सफल बनाने की भी रणनीति तैयार की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा राज्य काउन्सिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि अपने चुनावी वादों को पूरा कर पाने में नाकाम हो चुकी भाजपा सरकार देश के ज्वलन्त समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए व्यर्थ के गडे मुर्दे उखाड़ने का प्रयास कर रही है। भाजपा और उसकी सरकार द्वारा फैलाए जा रहे झूठ, नफ़रत एवं भ्रम का हर स्तर पर विरोध और पर्दाफाश किया जाएगा। भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां विभाजनकारी, जनविरोधी, आर्थिक विकास में बाधक एवं विनाशकारी साबित हो रही हैं जिसके विरुद्ध देश में उठ रहीं जनता की आवाजों पर सरकार अपना दमन चक्र चला रही है। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यापक जन प्रतिरोध की आवश्यकता है।
भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय ने देश में बढ़ते फासीवादी ख़तरे के प्रति आगाह करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आम जन-जीवन को चौतरफा संकट में डाल दिया है। आजादी के बाद यह पहली ऐसी सरकार है जो अपने राजनीतिक एवं साम्प्रदायिक ऐजेण्डे को आगे बढ़ाने के लिए सेना, पुलिस और न्यायपालिका का खुलकर इस्तेमाल कर रही है। बैठक की अध्यक्षता अमरनाथ वर्मा एवं संचालन रमेश गौड़ ने किया। बैठक में रामकृष्ण, विकास सोनकर, आत्माराम वर्मा, जगराम प्रभाकर,कृष्णाप्रसाद वर्मा, विक्रम निषाद, फूलचंद यादव, अंकित पाण्डेय, देवीचंद यादव, रामप्रकाश दास आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad राष्ट्रव्यापी आंदोलन वामपंथियों ने किया जनसम्पर्क
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …