अयोध्या। संविधान विरोधी, गरीब विरोधी व साम्प्रदायिक नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ वामदलों, प्रगतिशील नागरिक मंच व अन्य संगठनों ने आज फैजाबाद के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की। धरने की अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य राम भरोस एवं माकपा जिला सचिव माता बदल के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की तथा संचालन भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद ने किया।
धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए डा0 अनिल सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश में ध्रुवीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लाया गया है जिसे किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए। भाकपा राज्य काउन्सिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि देश पर बढ़ते संकट पर परदा डालने के लिए यह बिल लाया गया है जो देश में अराजकता को ही बढ़ावा देगा। भाकपा नेता सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा सरकार हिटलर के नक्शे कदम पर चल रही है जिसका हश्र हिटलर जैसा ही होगा । इस बिल को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। भाकपा माले नेता उमकान्त विश्वकर्मा ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से रह रहे लोगों से नागरिकता का प्रमाण मांगा जा रहा है जो देश के लिए शर्मनाक है। माकपा नेता सत्यभान सिंह ने कहा कि यह सरकार शिक्षा रोजगार व अन्य जरूरी मुद्दों पर बात न करके गैरसंवैधानिक व साम्प्रदायिक मुद्दों को उछाल कर देश को बर्बाद करना चाहती है।
सपा के युवा नेता एजाज अहमद ने कहा कि यह सरकार देश की एकता व अखण्डता के लिए खतरा बन चुकी है जिसके लिए लम्बे संघर्ष की आवश्यकता है। शायर मसमूम फैजाबादी ने देश के बदलते हालात पर अपनी शायरी के माध्यम से सत्ता द्वारा किए जा रहे नागरिकों पर हमले के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया। धरने को आफाक उल्ला, जमीर राना, अशोक यादव, एस एन बागी, रामसिंह, पप्पू सोनकर,धीरज द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद तिवारी, अखिलेश चतुर्वेदी, शेर बहादुर शेर, आशीष कुमार, ओमप्रकाश यादव, धीरज सोनी, दीपक कुमार आदि ने संबोधित किया तथा बड़ी संख्या में लोग धरने में शामिल रहे। धरने के अंत में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad नागरिकता संशोधन बिल
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …