फैजाबाद। सरकार की नाकामियों के विरोध में वामदलों द्वारा गुलाबबाड़ी से मार्च निकाला गया। गुलाबबाड़ी में बड़ी संख्या में खेत मजदूरों की संख्या उपलब्ध रह जिसमें प्रदेश सरकार की नाकामियों के खिलाफ तमाम तरीके की सरकारी मशीनरी को निजी करण निजी करण करने के विरोध में आज मार्च निकाला गया आज के मार्च में प्रमुख भूमिका उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा की रही किंतु सीपीआई से कामरेड राम तीरथ पाठक अशोक कुमार तिवारी सीपीआईएमएल से शेख मोहम्मद इसहाक कामरेड माता बदल सीपीआई माले से कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी राज कपूर अतीक अहमद के नेतृत्व में विशाल मार्च निकाला गया किंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा धारा 144 का मामला बताकर प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन लाल झंडे के सिपाहियों ने बड़े ही मुस्तैदी से धारा 144 को तोड़ते हुए चौक तक मार्च किया। मार्च के उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट का 11 सूत्रीय मांगपत्र दिया गया जिसमें मांग किया गया कि मनरेगा मजदूरों को 200 दिन का काम और 500 रूपया मजदूरी, बिजली के बढ़े हुए वृद्धि के दाम को वापस लिया जाए नगर निगम में बढ़ाए गए सभी टैक्स वापस लिया जाए अयोध्या फैजाबाद के अंतर्गत स्थित नजूल की भूमि पर जो भी श्रमिक गरीब मजदूर निवास कर रहे हैं उनको उसका आवासीय पट्टा दिया जाएसभी गरीबों मजदूरों को 3 डिसमिल जमीन आवास की व्यवस्था सुलभ कराई जाए फैजाबाद में हो रहे श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा मजदूरों के प्रति उदासीनता को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाए आदि मुद्दों को लेकर के विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा वामदलों ने निकाला मार्च
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …