अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यज्ञलय में कोरोना महामारी के इस संकट काल में आईईटी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अपनी क्लासेज करने के साथ साथ एक्सपर्ट लेक्चर्स भी अटेंड कर रहे हैं, इस कड़ी में आज कंस्ट्रक्शन साइट पर आने वाली आम दिक्कतों और उनके उपचार के बारे में विशेष व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक आचार्य रमापति मिश्रा ने किया, और संचालन सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय व अमित सिंह ने किया, एक्सपर्ट इंजीनियर सौरभ यादव व उत्तम विश्वकर्मा, नुवोको विस्टास कारपोरेशन लिमिटेड गुरुग्राम ने बहुत ही बारीकी से साइट्स पर आने आने वाली समस्याओं और उनके दूर करने के उपायों को प्रयोगात्मक दृस्टि से बताया। इस कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सभी छात्र व शिक्षक आयुष्मान, सौहार्द्र, प्रिंस, नवीन, अमरेश ने भाग लिया, कार्यक्रम के संयोजक मानवेन्द्र सिंह ने बताया के एक्सपर्ट लेक्चर हर सप्ताह विभाग में कराये जाने की योजना है।
‘कॉमन कंपलेंट ऐट साइट एंड ईट्स रेमेडीज’ पर हुआ व्याख्यान
7
previous post