अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं साइटोजीन रिसर्च एवं डेवलपमेंट लखनऊ के संयुक्त संयोजन में मॉलीकुलर एनालिसिस एवं उसके प्रयोग विषय पर 03 सितम्बर से एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यशाला के छठवें दिन माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में डॉ०राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल, लखनऊ से आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ0 अनुमेश पाठक ने आर०एफ०एल०पी० एवं वेस्टर्न ब्लॉटिंग तकनीकी पर शोद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों से प्रायोगिक कार्य कराया। डॉ0 पाठक ने आर०एफ०एल०पी० का उपयोग किस तरह से फॉरेंसिक विज्ञान एवं जेनेटिक बीमारियों की पहचान मदद करता है इस पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ0 आदिल हुसैन ने बताया कि वेस्टर्न ब्लॉटिंग तकनीकी का उपयोग करके मिक्स प्रोटीन से आवश्यक प्रोटीन को प्राप्त किया जा सकता है। इस पर प्रायोगिक कार्य कराते हुए विषय पर व्याख्यान दिया। इसी क्रम में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग की डॉ० तुहिना वर्मा ने मॉलीकुलर एनालिसिस विषय पर प्रकाश डालते हुए पी०सी०आर० के विभिन्न तरीकों को प्रतिभागियों को बताया।
कार्यशाला में संयोजक प्रो० राजीव गौड़, डॉ० मणिकांत त्रिपाठी, डॉ० आशुतोष त्रिपाठी, डॉ०मधुलिका सिंह, इं० सुजीत सिंह, अनुराग सिंह और प्रतिभागी डॉ० महिमा, डॉ०वैशाली ,तिरंकारी मणि त्रिपाठी, त्रियुगी नारायण कुशवाहा, अभिषेक द्विवेदी, डॉ० रेखा, साधना, रेनू शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
आरएफएलपी व वेस्टर्न ब्लॉटिंग पर शोद्यार्थियों ने किया प्रायोगिक कार्य
7
previous post