दबंगो की धमकी से भयभीत है पीड़ित
अयोध्या। बैनामाशुदा भूमि पर निर्माण करा रहे भू-स्वामी को दबंग व लामबंद भू-माफियाओं ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाया तथा जान से मार डालने की धमकी दी। जिस समय भू-माफिया धमकी दे रहे थे उस समय मौके पर चीता पुलिस भी मौजूद थी। इस मामले में पीड़ित भू-स्वामी अजय सिंह निवासी अमानीगंज ने अयोध्या कोतवाली में आईपीसी की धारा 147, 323, 383, 504 व 506 के तहत दबंग भू-माफिया उज्मी सिद्दीकी, उमेश यादव, अयाज उर्फ गुड्डू, मो. अयूब तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित अजय सिंह द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि मौजा कुढ़ा केशवपुर स्थित गाटा संख्या 172 में रकबा 0.83 हे. भूमि का बैनामा उसने मूल खातेदार लक्ष्मणदास से 31 मई 1995 को खरीदा था। खरीदी गयी भूमि पर वह शुरू से काबिज दाखिल चला आ रहा था। 12 सितम्बर को बैनामेदार अपनी क्रय शुदा भूमि पर सफाई का कार्य करवा रहा था दोपहर लगभग 12 बजे विपक्षीगण उज्मी सिद्दीकी निवासी मोहल्ला रीड़गंज, पार्षद उमेश यादव निवासी बल्लाहाता, अयाज उर्फ गुड्डू, मो. अयूब निवासी ऋषिटोला 20-25 लोगां के साथ मौके पर पहुंचे और कार्य कर रहे लोगों को मारने पीटने लगे तथा बैनामेदार को भी गालियां दीं व लात घूसों व डण्डे से मारा तथा असलहे का प्रदर्शन करते हुए जान से मारने की धमी दी और जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। यही नहीं कई दबंगो पर गैंगेस्टर का मुकदमा भी कायम है वह भू-स्वामी को डरा धमकाकर वसूली करने की मंशा रखते हैं। भू-माफियाओं की धमकी से पीड़ित अजय सिंह व उनका परिवार भयभीत है तथा रात में नींद तक नहीं आ रही है। पीड़ित ने पुलिस के अलावां मुख्यमंत्री से भी जानमाल की रक्षा की गुहार लगाया है।