-पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष, कहा-मुख्यमंत्री योगी को अयोध्या जाने से पूर्व पीड़ित परिवार से मिलना जरूरी था
अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत अर्थर के मजरे पूरे अभय राज निवासिनी आशा देवी जो कि अपने भाई से मिलने लखनऊ गई हुई थी। बस अड्डा आलमबाग से उतरकर ऑटो रिक्शा से अपने भाई के घर चिनहट के कमता निवासी विनोद प्रजापति से मिलने जाने के दौरान आटो चालक ने गुमराह करके उक्त युवती को चिनहट के बजाय मलिहाबाद की तरफ ले जाकर एक सुनसान बाग के पास उसके साथ रेप मारपीट करते हुए हत्या कर दी थी। बृहस्पतिवार को परिजनों द्वारा ढेमवा घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
पीड़ित परिवार को सांत्वना देने आज शुक्रवार दोपहर बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने दल बल अपने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह की टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना प्रकट किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने पीड़िता के पति को 11000 की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ जैसे महानगर में बिना नंबर वाली टेंपो का खुलेआम चलना तथा आलमबाग से 30 किलोमीटर दूर घटनास्थल तक किसी भी पुलिसकर्मी की निगाह उस पर ना पड़ना यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है और राजधानी पुलिस का फेलियर है
।उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या मुख्यालय पर आए थे। वहां से मात्र 25 किलोमीटर दूर पीड़िता का गांव है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने यहां तक नहीं आ सके। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को अयोध्या मुख्यालय बुलाकर भी सांत्वना नहीं दे सके। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक ना तो उसका खुलासा हो सका और ना ही मौके पर मुख्यमंत्री और मंत्री की बात तो दूर स्थानीय विधायक तक भी नहीं पहुंच सके। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार योगी आदित्यनाथ को सत्ता में आए 8 वर्ष बीत चुके हैं।
जनहित की आठ उपलब्धियां भी नहीं गिना सकते। उनकी सरकार में अफसर शाही हावी है। विधायक सांसद सब परेशान हैं। किसी की भी हाई कमान के द्वारा सुनाई नहीं हो रही है। किसान बेरोजगार नौजवान और मध्यम वर्गीय परिवार तहसील और थानों में प्रतिदिन लूटा जा रहा है रिश्वत की राशि तिगुनी कर दी गई है।
ऐसे में गरीब जनता पूरी तरह से महंगाई से पिस रही है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चेत नरायण सिंह महानगर अध्यक्ष सुनील गौतम पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह रामदास वर्मा पीसीसी सदस्य महेश वर्मा रामेंद्र त्रिपाठी राज कुमार पांडे पूर्व प्रधान अनिल तिवारी अशोक कनौजिया अनिल सिंह आजाद लाल मोहम्मद आशीष यादव राकेश तिवारी राज कमल मिश्रा महताब आलम दीप कृष्ण वर्मा अनूप मिश्रा डॉक्टर विनोद गुप्ता मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल प्रसाद रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।