-पूर्व मंत्री ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक मदद
अयोध्या। भाजपा सरकार में आम जनता का जीना भी हुआ दूभर इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है अपराधियों का मनोबल बड़ा है। उक्त बातें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने ग्रामसभा मड़ना में रामू राजभर की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहीं श्री पांडे , आज उनके परिवार से मिलकर आर्थिक मदद किया तथा उनके न्याय की लड़ाई में समाजवादी पार्टी परिवार उनके साथ है।
श्री पांडेय ने कहा कि प्रशासन से हमारी माँग है दोषियों को पकड़कर उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही करे तथा परिवार को बीस लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराकर मदद करें । श्री पांडे ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आम जनता का विश्वास उठ चुका है इस सरकार में नौजवान किसान महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है श्री पांडे ने कहा आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की आम जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगी । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने ग्राम सभा मडना निवासी स्व0 रामू राजभर की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को आर्थिक मदद भी किया ।
इस अवसर पर शम्भूनाथ सिंह दीपू , शिव बरन यादव पप्पू , तरजीत गौड़, ब्रजेन्द्र यादव, राजवंत सिंह बाबा, राम रूप राजभर, सुखराम राजभर, राहुल राजभर, रामफूल राजभर, छोटे लाल राजभर ,शिव प्रसाद राजभर,अमरजीत राजभर, जगदीश राजभर उपस्थित रहे।