कानून व्यवस्थाऔर सुरक्षा ही प्राथमिकता : अमरेंद्र प्रसाद सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नवागत डीआईजी ने ग्रहण किया पदभार

अयोध्या। नवागत 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा उत्कृष्ट सेवा पदक से पुरस्कृत अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को जनपद पहुंच दोपहर उपमहानिरीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। शासन ने उनको सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक पद से तबादला कर यहां तैनाती दी है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब नवागत डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र रही अयोध्या भविष्य में पर्यटन, विकास और व्यवसाय के केंद्र के रूप में विकसित हो रही है। सरकार ने उनको परिक्षेत्र के प्रभारी के रूप में तैनात किया है। एक लोक सेवक के रूप में शासन की सभी प्राथमिकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा कराना तथा दिशानिर्देशों का अनुपालन कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि जैसा हम दूसरों से चाहते हैं वैसा ही हमें दूसरों के साथ व्यवहार करना चाहिए, तभी समाज और व्यवस्था को उन्नत बनाया जा सकता है। पुलिस परिवार कानून व्यवस्था तथा आमजन की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध और प्रतिबद्ध है,लेकिन यह कार्य बिना जन सहयोग के संभव नहीं है। जनता को सहयोग करना चाहिए।

मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले से ताल्लुक रखने वाले अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बदले परिवेश में अयोध्या एक वैश्विक नगरी बनने की ओर अग्रसर है तथा श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन बढा है। सभी को सुगम यातायात और सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए शासन ने एएसपी सुरक्षा,12 कंपनी पीएसी और एक बटालियन सीआरपीएफ की ड्यूटी लगा रखी है। साथ ही एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ड्यूटी में है। उनकी कोशिश होगी कि राम नगरी में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों, मेलो तथा पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन की ओर से उपलब्ध कराए गये उपकरण और विशेषज्ञों का समुचित प्रयोग, प्रशिक्षण तथा रिहर्सल सुनिश्चित करायें।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित

वर्ष 2021 में सीनियर ग्रेड और 2020 में पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर प्रमोशन हासिल करने वाले श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की और उनकी जिम्मेदारियों तथा कार्य प्रणाली को जाना समझा तथा जरूरी हिदायत दी। अयोध्या में अपनी तैनाती को सौभाग्य बताते हुए उन्होंने परिक्षेत्र के सभी जनपदों में महिला सुरक्षा, दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, जन शिकायतों की सुनवाई और निराकरण, असामाजिक तत्व तथा गुंडा,गैंगेस्टर,माफिया के खिलाफ कार्रवाई और उनकी संपत्ति के जब्तीकरण समेत अन्य विधिक कार्य को निष्पक्षता से लागू कराने की बात कही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya