अयोध्या। गिव बैक टू कम्युनिटी ट्रस्ट (जीबीटीसी), बेसिक शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को पूराबाजार ब्लाक के पांच प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ। प्रोजेक्ट स्मार्ट क्लास से प्राथमिक विद्यालय आशापुर, भीखापुर, बैसिंह, रसूलाबाद व शाहनवाजपुर के 778 बच्चे लाभांवित होंगे। ट्रस्ट ने चरणबद्ध ढंग से इस प्रोजेक्ट का अन्य विद्यालयों में प्रसार करने की बात कही है।
शहर के स्थानीय होटल में आयोजित समारोह में जिपं अध्यक्ष रोली सिंह ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी नितीश कुमार, बीएसए संतोष राय तथा ट्रस्ट संस्थापितका किरण दीप संधू की मौजूदगी में बटन दबा कर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया।
संस्था की ओर से बताया गया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत उक्त विद्यालयों को स्मार्ट टीवी, इनवर्टर, बैट्री, ट्राईपॉड, एंड्रॉयड मोबाइल, सिक्युरिटी अलार्म जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। सुबह 9:00 बजे संस्थापिका किरण दीप संधू ने टीम के साथ विद्यालयो का स्थलीय अवलोकन किया। ट्रस्ट पहले से दिव्यांग बच्चों के लिए प्रोजेक्ट इनलाइटेन, प्राथमिक विद्यालयों के गरीब बच्चों के लिए प्रोजेक्ट सुपर 60 व प्रोजेक्ट सुपर 60+ संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम में सह संस्थापक देवेश मोहन, लीडरशिप कोच राम रामाकृष्णन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दूबे, चक्रवर्ती सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनामिका मिश्रा, टीम लीडर सर्वेश तिवारी, मीडिया प्रभारी अपर्णा द्विवेदी, मेंटर्स प्रज्ञा पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अंकिता बारी, करिश्मा गौर, आदर्श तिवारी, अखिलेश कुमार, जाह्नवी शर्मा, , राहुल मौर्य, राजेन्द्र तिवारी, साधना चौहान, विवेक सिंह, आलोक चौधरी आदि उपस्थित रहे।