राजकीय होमियोपैथिक कॉलेज में ‘प्रतिस्पर्धा’ स्पोर्ट्स वीक का आगाज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मशाल रैली के साथ हुआ उद्घाटन, 20 दिसंबर तक चलेंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

अयोध्या। देवकाली स्थित राजकीय डॉ. ब्रिज किशोर होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को “प्रतिस्पर्धा” नामक स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। खेल सप्ताह का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से जागरूकता मशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

15 से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल सप्ताह में क्रिकेट, वॉलीबॉल, 400 मीटर दौड़, शतरंज, बैडमिंटन सहित अनेक इंडोर व आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में लगभग सौ छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। मशाल रैली के माध्यम से खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया गया, जिसे प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ जन-जन तक पहुंचाया। आयोजन को लेकर महाविद्यालय परिसर में विशेष उत्साह का माहौल रहा।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने के साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा विकसित होती है। खेल सप्ताह के दौरान छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, जिससे पूरा परिसर खेल उत्सव के रंग में रंग गया है। कार्यक्रम में शिक्षकगण, खेल प्रभारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya