परिषदीय स्काउट गाइड ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ बेसिक विभाग के स्काउट गाइड द्वारा पूरे उत्साह के साथ किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन्स , पूर्व माध्यमिक विद्यालय डयोढ़ी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोहावल में स्काउट गाइड ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता संदेश को अपनाकर जन जागरूकता में सहयोग प्रदान किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन्स लाइन्स में प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा ने स्काउट गाइड के साथ मिलकर श्रमदान किया तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय डयोढ़ी में ब्लॉक स्काउट मास्टर रवि कुमार कनौजिया ने के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ ली गई ।प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी, मधु जायसवाल ,ज्ञानस्वरूप सिंह, अशोक कुमार, कंचनलता, ओमप्रकाश ने स्काउट्स के साथ श्रमदान भी किया, वही कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन ब्लॉक गाइड कैप्टन गीता राना ने किया। गोष्ठी में सोहावल ब्लाक के जूनियर संघ अध्यक्ष मो तारिक और ब्लॉक मंत्री समीर सिंह ने संबोधित किया । जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने स्काउट गाइड को स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी दी और जिलाधिकारी द्वारा सभी गांव को ओडीएफ कराने की मुहिम पर प्रकाश डाला। स्काउट गाइड द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की सभी ने सराहना की। वार्डन रीना ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर लेखाकार पुष्पेंद्र विक्रम शुक्ला, प्रतिष्ठा पांडेय, रेणु सिंह, साधना पांडेय, साधना गुप्ता, संजय यादव, सरोज आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya