-भारतीय स्वस्थ जीवनशैली के नियम विषाणु ही नहीं सभी बीमारियों की वैक्सीन की तरह : डॉ विजय कुमार
-06 जनवरी तक मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी के तहत संकल्प अभियान
अयोध्या। जनसामान्य को रोगों से पूर्व बचाव व प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने की जागरूकता के उद्देश्य के साथ मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत स्वस्थ जीवनशैली संकल्प पटल का क्षत्रिय बोर्डिंग में चल रहे अयोध्या महोत्सव में शुभारंभ राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के निदेशक डॉ विजय कुमार व आईटी अविवि के निदेशक प्रो रमापति मिश्र , आरोग्य भारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक डॉ संग्राम सिंह,अयोध्या महोत्सव के प्रबंधक इं रवि तिवारी व होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के महासचिव डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने संयुक्तरुप से देव धन्वन्तरि व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार ने कहा भारतीय जीवन पद्धति स्वयं में सभी रोगों के प्रति सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन की तरह ही है। इसके बाद उन्होंने उपस्थित जन समूह को स्वस्थजीवनशैली का संकल्प दिलाया। प्रो रमापति मिश्र ने कहा कैलेंडर में वर्ष बदलने पर लोग तरह तरह की नई शुरुआत के संकल्प बनाते हैं, वर्तमान समय मे देश दुनिया में कोरोना के नए नए स्वरूप स्वास्थ्य के लिए चुनौती बने हुए हैं। इसलिए संभावित ओमिक्रोन के खतरे को देखते इलाज से बेहतर बचाव को ध्यान में रखते हुए आरोग्य भारती, होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ व सेवा भारती सेवा विभाग का यह अभियान प्रेरणादायी है। डॉ संग्राम सिंह ने कहा प्रत्येक व्यक्ति उसके स्वस्थ रहने के दायित्वबोध का जागरण करने की पहल अनूठी है। इंजीनियर रवि तिवारी ने चिकित्सा तकनीकी एवं अध्यात्म के संयोजन से स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के वैचारिक प्रयोग की सराहना की और श्रेष्ठ माध्यम बताया। इस अवसर पर आरोग्य भारती महानगर सन्गठन सचिव डॉ पंकज,सदस्य प्रतीक भज्जा, अयोध्या जिलाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ पीयूष गुप्ता, डॉ आशीष पाठक, डॉ अजय तिवारी,डॉ मनीष राय, जिला सेवा प्रमुख पुष्कर,सेवा भारती उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, हरिओम चतुर्वेदी, समाजसेवी राजेश चौबे, शैलेन्द्र तिवारी व छात्राएं रिंकी, कीर्ति, प्रतिष्ठा, आदि उपस्थित रहे।