आम आदमी पार्टी की ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा का शुभारंभ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मां सरयू का आशीर्वाद लेकर पदयात्रा पर निकले राज्यसभा सांसद संजय सिंह

अयोध्या। ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरयू से संगम तक पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा की शुरुआत प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में नया घाट स्थित सरयू तट पर माता सरयू की आरती से हुई, जहां संजय सिंह ने मां सरयू का आशीर्वाद लिया और साथ ही प्रख्यात समाजवादी चिंतक और अपने राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर का आशीर्वाद लेते हुए प्रभु श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर रोजगार और सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया।

आरती के बाद आप सांसद संजय सिंह ने पैदल चलकर केसरवानी लॉन के सामने स्थित पुराना शीशमन गार्डन, बड़ी देवकाली तिराहा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पेपर लीक और युवाओं के शोषण का केंद्र बन गया है। सरकार भर्तियां नहीं निकाल रही है नौजवान रोजगार मांगता है तो सरकार पुलिस से पिटवाती है जेल की सलाखों में डालती है, बेरोजगारी चरम पर है नौजवान परेशान और हताश है ।

वहीं दूसरी तरफ इस सरकार में दलितों पिछड़ों शोषितों और वंचितों पर अन्याय अत्याचार बेतहाशा बढ़ा है । लखनऊ में पासी समाज के एक बुजुर्ग को पेशाब चटवाई गई, रायबरेली में एक दलित युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और इटावा में पिछड़ा समाज के कथावाचक का सर मुड़वाया गया ऐसी तमाम घटनाएं उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही है और सरकार मौन रहीं। अग्निवीर योजना से लेकर सरकारी संपत्तियों की बिक्री तक हर नीति ने युवाओं और देश का नुकसान किया है। संजय सिंह ने घोषणा की कि यह पदयात्रा शुरुआत भर है, प्रदेश के अलग-अलग जोनों में आठ पदयात्राएं आयोजित होंगी ताकि जनता की आवाज़ और बुलंद होकृ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के संकल्प के साथ।

इसे भी पढ़े  राम मंदिर शिखर पर पहली बार होगा भव्य ध्वजारोहण

अग्निवीर योजना से लेकर सरकारी संपत्तियों की बिक्री तककृहर नीति ने युवाओं और देश का नुकसान किया है। संजय सिंह ने घोषणा की कि यह पदयात्रा शुरुआत भर है, प्रदेश के अलग-अलग जोनों में आठ पदयात्राएं आयोजित होंगी ताकि जनता की आवाज़ और बुलंद होकृ‘रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो’ के संकल्प के साथ। बताते चलें कि 13 दिन तक चलने वाली और लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह पदयात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए प्रयागराज को जाएगी। सरयू से संगम की इस पदयात्रा में संजय सिंह के साथ प्रख्यात समाजवादी चिंतक और उनके राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर जी भी मौजूद रहे।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनके राजनीतिक गुरु आदरणीय रघु ठाकुर जैसे समाजवादी चिंतकों से मिली प्रेरणा उन्हें जनसेवा की राह पर आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि ‘रामराज्य’ का अर्थ सबके साथ समान न्याय है, जबकि आज मोदी-योगी की सरकार में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाईयों का हवाला देते हुए कहा कि सच्चा हिंदू धर्म विश्व कल्याण और सद्भावना सिखाता है, न कि द्वेष और भेदभाव। संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि यह देश बाबा के नारे से नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा, और धर्मनिरपेक्ष भारत की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी। इस मौके पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक और संजय सिंह के राजनीतिक गुरु रघु ठाकुर जी ने भी सभा को संबोधित किया और श्री राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

पदयात्रा के दौरान नाका फ्लाईओवर, ब्रह्म बाबा और नहरिया के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया और पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सह प्रभारी अनिल झा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल अयोध्या प्रांत के प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इमरान लतीफ पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव रोहिलखंड प्रांत अध्यक्ष हैदर अली काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी, आशुतोष सेंगर, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे, नीलम यादव मीनाक्षी श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा, महेंद्र सिंह, बी एन खरे छवि यादव,जनक प्रसाद,अंकित परिहार अंजनी मिश्रा, इरम रिजवी तुषार श्रीवास्तव अभिषेक , प्रीतेश चौधरी, अंकुश चौधरी, नूर सिद्दीकी, अतुल सिंह,ज्ञान कुशवाहा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya