इग्नू में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 31 तक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में स्थित एम0बी0ए0 भवन में संचालित इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त, 2019 कर दी गई है। अभ्यर्थी संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एससी व एसटी के छात्रों का प्रवेश सीधे परिसर के अध्ययन केंद्र पर निशुल्क किया जाएगा। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि वर्तमान में इस अध्ययन केंद्र पर स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्सों में कुल 20 विभिन्न प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है जिसमें अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त इसी सत्र से इग्नू द्वारा योगा विषय में सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया है जिसका शुल्क दस हजार से घटाकर पाॅच हजार कर दिया गया है। प्रो0 सिंह ने बताया कि वर्तमान में संचालित स्नातक बी0ए0, बी0काॅम, बी0एस0सी0 पाठ्यक्रमों में सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े  अंटार्कटिका पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप : प्रो. जसवंत सिंह
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya