Breaking News

ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक

प्रिय बापू, आप अमर हैं 50000 तक का इनाम

अयोध्या। फैजाबाद मंडल टीम द्वारा अवध इंटरनेशनल स्कूल में ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डाक विभाग द्वारा बच्चों को सहूलियत देने के लिए उसी स्कूल में लेटर बॉक्स भी लगाया गया जिसे बतौर मुख्य अतिथि फैजाबाद मंडल के प्रवर अधीक्षक ज्ञान प्रकाश के समक्ष लिखे पत्रों को लेटर बॉक्स में पोस्ट किया गया डाक विभाग में गांधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में डाक विभाग द्वारा प्रिय बापू आप अमर हैं विषय पर ढाई आखर राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जा रहा है द्य डाक विभाग द्वारा अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को इससे जोड़ा जा रहा है फैजाबाद मण्डल में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लिया है ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु इसकी अंतिम तिथि भी अब बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दी गई है द्य पहला वर्ग जूनियर 18 वर्ग तक दूसरा वर्ग सीनियर 18 वर्ष से अधिक आयु का होगा हस्त लिखित पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा सादे कागज़ में लिखकर लिफाफे में ही स्वीकार होगा द्य जिसमें क्रमशः 500 और 1000 शब्दों में अंग्रेजी हिंदी अथवा स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है शहरों में पत्र को प्रधान डाकघर या अन्य वितरण डाकघरों में लगे लेटर बॉक्स में ही डालना होगा जबकि गांव में लोग इसे अपने शाखा पोस्ट मास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं पत्र में अपना पूरा नाम पता व जन्मतिथि सहित चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ 226001 के पते पर 31 जनवरी 2020 तक निर्धारित लेटर बॉक्स में डाल दें । प्रवर अधीक्षक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पुरस्कृत किया जायेगा द्य अवध इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 400 से अधिक छात्रों ने ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रमेन्द्र कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर कविता सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जय शंकर प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में विधायक ने लोगों की समस्याओं पर की चर्चा

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.