अयोध्या । राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त स्काउट गाइड के विश्वस्तरीय स्काउट संगठन अटास (एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स स्काउट) )के सदस्यों ने आज स्काउट भवन पर पौधरोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने पाकड़ का पौधा लगाकर सभी को वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उनके साथ ए.आर.पी. नीरज शुक्ला और अटास समन्वयक अनूप मल्होत्रा भी मौजूद रहे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अटॉस इंडिया के उत्तर प्रदेश चैप्टर की अयोध्या इकाई के सागर उमर वैश्य ने बताया की सोमवती अमावस्या और सावन में सोमवार के इस पवित्र दिन पर आज स्काउट भवन प्रांगण में बेल, पाकड़,नीम, कनेर,सागवान,मौलश्री आदि के पेड़ संस्था के माध्यम से रोपित किए गए ।अटास इंडिया के राष्ट्रीय समन्वयक मैक मेकी के निर्देशन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। स्काउट संस्था के राष्ट्रपति पुरुस्कार धारक ही इस विश्व स्तरीय संस्था के सदस्य हो सकते है। पौधरोपण के इस पावन अवसर पर स्काउट संस्था की संयुक्त सचिव निधि महेन्द्रा, जिला संगठन आयुक्त महेंद्र सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर बृजेंद्र कुमार दुबे, शिवम मिश्रा,ध्रुव अग्रवाल,जिला संगठन आयुक्त सुल्तानपुर गौरव सिंह,अमित दुबे,शिवम रावत, उज्जवल यादव,अंश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
अटास इंडिया द्वारा किया गया वृहद पौधरोपण
28