in ,

जमीन खरीद घोटाले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में हो जांच

– कांग्रेसियों ने सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन

अयोध्या। कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  द्वारा की गई जमीन खरीद की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश की निगरानी में कराने की मांग को लेकर आठ सूत्रीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।

प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में हुए जमीन घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए जिससे पूर्ण पारदर्शिता के साथ जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए,आज जिस प्रकार श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आम जनमानस ने चंदा दिया की भव्य मंदिर का निर्माण किया जा सके लेकिन ट्रस्ट में बैठे हुए कुछ लोग उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके प्रभु श्री राम को धोखा देकर जमीन के नाम पर करोड़ों की लूट किये हैं इससे हर हिंदू की भावनाएं आहत हुई है

कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि जब तक मामले की उच्चस्तरीय जांच न हो जाये तब तक ट्रस्टी चंपत राय और सदस्य अनिल मिश्रा को तत्काल ट्रस्ट से बर्खास्त किया जाए और जमीन के गवाहों और प्रॉपर्टी डीलरों के खातों की जांच कराई जाए,जिससे पूर्ण स्पष्टता के साथ जांच हो सके। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी,महासचिव सोशल मीडिया शैलेंद्र पाण्डेय,बृजेश रावत,विजय पाण्डेय,प्रभाव यादव,रामचरित्र मौर्या,अब्दुल हकीम,सुनील गुप्ता,बलबीर सिंह कोरी,वेद सिंह कमल,रामकरन कोरी,बसंत मिश्रा,रामनरेश मौर्य,भीम शुक्ला,उमेश उपाध्याय,मनीष सिंह,संदीप यादव,महंत जय मंगल दास,रामबली रावत,नीलम कोरी,सुनील पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सीडीओ ने बिसुही नदी पर मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण

नगर निगम क्षेत्र में शामिल 41 गांवों में नहीं होगी टैक्स वसूली