पीड़ित ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
अयोध्या। तहसीलदार सदर द्वारा नियम विरूद्ध बुर्जुग की भूमि को दाखिल खारिज करने का आदेश जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित 85 वर्षीय बुर्जुग ने अपनी विपदा से मुख्मयंत्री को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाया है।
पीड़ित भोरई पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम भीखापुर ने मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराया है कि उसकी लगभग 24 विस्वा जमीन को प्रापर्टी डीलरों व दबंगो ने फर्जी अंगूठा लगाकर रजिस्ट्री करा लिया जबकि पीड़ित कभी रजिस्ट्री कार्यालय गया ही नहीं और वह अनपढ़ है। पीड़ित का कहना है कि दबंग प्रापर्टी डीलर विवेक यादव पुत्र राम किशुन यादव निवासी ग्राम खोजनपुर, वैभव कुमार सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह निवासी ग्राम मेहदौना तहसील मिल्कीपुर, शरद चन्द्र पुत्र महावीर निवासी दर्शननगर, अमरनाथ यादव पुत्र सूर्यपाल निवासी ग्राम खिहारन तहसील मिल्कीपुर ने फर्जी अंगूठा लगाकर उसकी भूमि का बैनामा करा लिया। तहसीलदार सदर प्रवेश कुमार ने बिना भू-स्वामी को अवगत कराये और बिना सुनवाई किये बिना साक्ष्यों के एकतरफा दाखिल खारिज कर दिया है। पीड़ित बुर्जुग ने शिकायत की प्रतिलिप अध्यक्ष राजस्व परिषद, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी को देते हुए मामले की जांच दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही और न्याय करने की गुहार लगाया है।