रूदौली। एक तरफ जहां प्रसाशन जल संरक्षण के लिए तालाबों की खुदाई करवा रहा है और एंटी भूमाफियाओं को चिन्हित कर लगातार कार्यवाई कर रहा है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों की मिलीभगत भू माफिया तालाबों की भूमि पर बेफौक अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला तहसील क्षेत्र के जरायल कला गांव में प्रकाश में आया है। जहां गाटा संख्या 607 जो सरकारी अभिलेखों में तालाब की भूमि के नाम दर्ज है जिसका अस्तित्व समाप्त कर भू माफिया अवैध तरीके से प्लाटिंग कर बेचना चाह रहे हैं।
भूमाफियाओं द्वारा तालाब की भूमि पर प्लाट काट निशानदेही के लिए ईंट भी गाड़ दी है ऐसा नही है कि जिम्मेदार अंजान हैं फिर भी अभी तक तालाब की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त नही कराई गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उक्त गांव के निवासी अधिवक्ता पवन यादव द्वारा ऑनलाइन शिकायत कर तालाब की भूमि को भू माफ़ियाओं द्वारा किये गए अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि उक्त भूमि ग्राम समाज की जमीन है जो तालाब के नाम दर्ज है।भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बेचने की तैयारी की जारही है।जो गलत है।जल्द ही उच्चधिकारियों से मिलकर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।
तालाबों की भूमि पर बेफौक अवैध प्लाटिंग कर रहे भू-माफिया
8
previous post