ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

अयोध्या। नाका स्थित चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट में वर्ष 2019-20 बैच के ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह व फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर उमेश चौधरी व निदेशिका डॉक्टर जयंती चौधरी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय वर्मा व सुंदरलाल रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की उपनिदेशिका ज्योति वर्मा का स्वागत बुके भेंट कर किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि व डॉ उमेश चौधरी एवं जयंती चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की नई छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग के साथ शपथ ग्रहण किया गया। समूचे कार्यक्रम के दौरान इंस्टिट्यूट की पुरातन व नई छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें वहां आए लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डॉ विमलेश वर्मा व समाज सेविका विनीता कुशवाहा द्वारा भी नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया गया। समूचे कार्यक्रम के दौरान इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या अभिलाषा, कोऑर्डिनेटर डॉ अनूप सहाय, चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रबंधक के.पी. मिश्र, चिरंजीव हॉस्पिटल के रविमणि चौधरी, कामिनी शुक्ला, रिंकी शुक्ला, भावना द्विवेदी, सुमन चौरसिया, कामिनी यादव, शालिनी तिवारी, रश्मि मिश्रा, सहित नर्सिंग इंस्टिट्यूट की समस्त छात्राएं व समस्त अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्रा अंजली व उमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट की सभी छात्राएं व स्टाफ मौजूद थे।