अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया टोला निवासी टोला बस्ती संदीप पुत्र स्व. रंजीत को पुलिस ने गुरूवार को लक्ष्मण झूला अयोध्या से बरामद कर लिया। अपहरण की रिर्पोट थाना रौनाही में 21 जुलाई को मु.अ.सं. 131/19 आईपीसी की धारा 363 के तहत दर्ज करायी गयी। पुलिस ने बरामद किशोर को उसके दादा लालता प्रसाद को सुर्पुद कर दिया। किशोर को बरामद करने वाले पुलिस दल में रौनाही थाना के एसआई धर्मेन्द्र कुमार शुक्ला व आरक्षी संदीप कुमार शामिल हैं।
लक्ष्मण झूला से बरामद हुआ अपहृत किशोर
4
previous post