-दावेदारों ने बैठक कर जताया आक्रोश, नगर पंचायत में है सर्वाधिक सामान्य वर्ग की संख्या
अयोध्या। नगर निकाय चुनाव को लेकर लागू आरक्षण के मामलें में बुधवार को कुमारगंज नगर पंचायत क्षेत्र से विरोध के स्वर मुखरित हुए हैं। सर्वाधिक सामान्य जनसंख्या वाली नव सृजित नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को अति पिछड़ा वर्ग में आरक्षित किए जाने को लेकर 90 फीसदी दावेदारों की एक आपात बैठक समाजसेवी राजन पांडेय की अध्यक्षता में हुई। यह भी तय हुआ कि सामान्य घोषित नहीं किया गया तो उच्च न्यायालय की शरण ली जायेगी।
चंद्रबली सिंह महाविद्यालय में हुई बैठक में दावेदारों ने कहा नगर पंचायत में सर्वाधिक 7059 सामान्य वर्ग की आबादी है इसके बाद भी इसे अति पिछड़ा कर दिया गया। कहा कि यह आरक्षण मिल्कीपुर विधानसभा के सामान्य बिरादरी के लोगों के साथ कुठाराघात है। जबकि मिल्कीपुर विधानसभा समेत अमानीगंज ब्लाक प्रमुख, तीनों जिला पंचायत सीट सुरक्षित है। वक्ताओं ने कहा अमानीगंज के लोग जाएं तो कहां जाएं। आरोप लगाया कि जिन जनप्रतिनिधियों ने आरक्षण में बदलाव किया है उन्हें जवाब देना होगा। वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में उन्हें भी चुनाव का सामना करना है, तब जनता जवाब मांगेगी। समाजसेवी श्री पांडेय ने बताया कि इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से कई गई है। सारे प्रत्याशियों ने आपत्ति दर्ज कराई है और मांग की है कि इसको सामान्य श्रेणी में डाला जाए। यदि मांग नहीं पूरी होती तो उच्च न्यायालय की शरण में न्याय के लिए जाएंगे। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष के दावेदार रहे विजय पाल सिंह, लल्लन पांडेय, बबलू सिंह, प्रशांत उपाध्याय, अजय विक्रम सिंह, भगवती सिंह, प्रबंधक चंद्रबली सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।