मिल्कीपुर। कुमारगंज क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस बात का संकल्प लेते हुए बाजार मालिक कुमारगंज विजय कुमार उपाध्याय की ओर से गरीबों को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। बाजार मालिक ने करीब दर्जन भर गांवों में पहुंचकर चिन्हित किए गए गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।मंगलवार को विजय कुमार उपाध्याय ने क्षेत्र के करीब आधा दर्जन भर गांवों में गरीब परिवारों को 15 दिन की राशन सामग्री वितरित की। बवां में 10,नेमा का पुरवा में 5,रतापुर में 5,कस्बा कुमारगंज में 6 गरीब परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की गयी।विजय कुमार उपाध्याय उर्फ अग्गू की ओर से कई गांव में रह रहे गरीब परिवारों को राशन सामग्री का वितरण कराने का अभियान जारी रखा गया है। उपाध्याय ने बताया कि गरीबों को राशन सामग्री की जो किट वितरित की जा रही है उसमें 10 किलो आटा, चावल, आलू,टमटर, नमक आदि सभी जरूरत की चीजें शामिल की गयी हैं। जिससे गरीब तबके के लोग लाकडाउन के दौरान घर में भोजन बनाकर खा सकें और किसी प्रकार की परेशानी का सामना उन्हें न करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में यदि किसी गरीब असहाय के पास खाने की व्यवस्था ना हो तो वह कभी भी मुझसे मिल सकता उसकी हर संभव मदद मेरे द्वारा की जाएगी।
कुमारगंज बाजार मालिक ने गरीबों में वितरित किया राशन सामग्री
69