The news is by your side.

 कुछ ही घण्टों में समाप्त हुआ भाकियू का धरना

सोहावल। एनएचआई से मिली जन सूचना को गलत ठहराते हुए संशोधित सूचना दिखाकर टोल तंत्र ने भाकियू का धरना कुछ घंटो में ही समाप्त करा दिया। यूनियन के नेताओ ने इसे गुमराह करने वाली सूचना बता कर अब न्यायालय का दरवाजा खटखटान कीे बात कही है।
     शुक्रवार को टोल प्रबन्ध तंत्र की मनमानी और स्थानीय बाहनो से की जा रही टोल वसूली के बिरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्य कर्ताओ ने टोल प्लाजा तहसीनपुर में धरना शुरू किया आरोप था एन एच आई ने स्थानीय और जिले से पंजीकृत 5 किलो मीटर की दूरी वाले बाहनो को टैक्स में पूरी छूट दे रख्खी है। प्रबंध तंत्र अवैध वसूली से मासिक छूट का हवाला देकर टोल टैक्स वसूल रहा है।  जन सूचना को गलत बताकर पी एन सी से संचालित टोल के वरिष्ठ प्रबंधक विनय वर्मा ने यूनियन के नेताओ को दूसरी संशोधित सूचना दी और बताया सूचना में पूरी तरह टोल टैक्स माफ़ी का कोई प्रबिधान नही है । लोकल 20 किलोमीटर दूरी तक के बाहनो को मासिक पास की ब्यवस्था दी गयी है। हलाकि उपजिला अधिकारी राजीव शुक्ला को यूनियन के नेताओ ने  सौपे 6 सूत्री ज्ञापन में कई और बिंदु उठाये और संसोधित सूचना को गुमराह करने वाला बताते हुए मामले को न्यायालय तक ले जाने की बात कही है। लेकिन यूनियन का धरना समाप्त हो जाने से पुलिस व प्रशासन ने राहत की साँस ली है। भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर मौजूद  प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धरना समाप्त हो गया है। भाकियू के नेताओं में नकुल पाण्डेय, अनिल फौजी, फरीद अहमद, आर ए पाण्डेय, सुमन,मीना,कलावती, साबित्री, राम सिंह वर्मा आदि शामिल रहे।
Advertisements

Comments are closed.