अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
अयोध्या। केटी पब्लिक स्कूल में चल रहे अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता व प्रो. राम नयन राय द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्व. राना राजीव सिंह व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाया गया व माल्यार्पण संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर एच बी सिंह द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी टीमों के समक्ष अपने अभिभाषण में बताया कि जीवन में सफलता का मुख्य सूत्र स्वास्थ्य होता है अगर किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा है तो वह किसी भी चुनौती को आसानी से स्वीकार कर सकता है। इस मौके पर डॉ एच बी सिंह ने प्रतिभागी टीमों के समक्ष बताया कि वह व्यक्तिगत खेल के महत्व को अच्छे तरीके जानते हैं जीत हार का खेल में उतना महत्व नहीं होता जितना कि किसी भी खिलाड़ी में खेल की भावना का होता है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ने खेल में बच्चों की भावना को जागृत होने के लिए भविष्य में सभी तरह के सहयोग प्रदान करने में का आश्वासन भी दिया। पाटेश्वरी सिंह ने बताया कि आज आयोजित होने वाले मैच में फाइनल मैच केटी पब्लिक स्कूल व ग्रामर अकेडमी के बीच खेला गया जिसमें के टी पब्लिक स्कूल ने ग्रामर एकेडमी को तीन विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रीतम सिंह तथा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर एच बी सिंह द्वारा विनर व रनर टीम को ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर स्कूल परिवार के प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएँ शामिल रहे जिनमें प्रमुख रूप से अजय सिंह योगेंद्र गुप्ता राजीव पांडे अनिल यादव आर के पांडे विनीत कुमार उप प्रधानाचार्य मासूम फातिमा गणेश प्रसाद सिंह आदि लोग शामिल रहे।