सवर्णों को भी आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण, बयान पर बसपा सुप्रीमो का जताया आभार
फैजाबाद। बहुजन समाज पार्टी क्षत्रिय समाज की एक बैठक प्रेस कलब में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि क्षत्रिय समाज बहुजन समाज पार्टी के मुख्य प्रभारी डाॅ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह रहे उन्होंने क्षत्रिय समाज को बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की अपील की। वहीं बसपा के अयोध्या विधान सभा संयोजक डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के उस बयान को जिसमें उन्होंने सवर्णों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाय पर आभार प्रकट किया और कहा कि क्षत्रिय समाज को जुड़कर बीएसपी को मजबूत करना चाहिए। इस मौके पर नरेन्द्र सिंह देवनरायन सिंह, सत्येन्द्र वीर विक्रम सिंह, गोसाईगंज संयोजक सम्राट सिंह, मिल्कीपुर विधान सभा संयोजक संतोष सिंह, रोहित सिंह, अरूण सिंह, राकेश सिंह राना, रिंकू सिंह, रणधीर सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।