कहा-आपसी झगड़ों को पंचायत के माध्यम से निपटाए
गोसाईगंज। क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना होगा ताकि आगे चलकर योग्य पदों पर पहुंचकर देश के साथ साथ समाज का कल्याण कर सकें। उक्त उद्गार अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के तत्वाधान में पूरा बाजार इकाई द्वारा बिल्हरघाट पूरा बाजार मे आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री आशीष सिंह ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आपसी झगड़ों को पंचायत के माध्यम से निपटाए। इससे क्षत्रिय समाज का धन भी बचेगा और आपस में सौहार्द भी बना रहेगा। उन्होंने क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए एकता पर बल दिया।समारोह में क्षत्रिय कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने राजेंद्र प्रसाद सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया।
प्रदेश महामंत्री आशीष सिंह ने ने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह, रमेश सिंह, रणविजय सिंह, विवेक सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप सिंह अरविंद सिंह,अखंड सिंह, सहित क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।