कृषि रक्षा इकाई का भवन हुआ जर्जर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कृषि रसायनों के रखरखाव में हो रही असुविधा

रूदौली। भेलसर स्थिति कृषि रक्षा इकाई का भवन जर्जर है। जर्जर भवन के पीछे झाड़ियों व कमरों में जहरीले जानवरों का बसेरा है। बरसात में भवन की छत से पानी टपकता है। इससे सरकारी अभिलेख व कृषि रसायनों के रखरखाव में असुविधा हो रही है।
रूदौली विकास खण्ड के भेलसर चैराहे पर स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाई का भवन काफी पुराना एवं जर्जर है। भवन के प्लास्टर उखड़ जाने से छत की सरिया दिखाई दे रही है। भवन के अगल बगल उगी झाड़ियों के अंदर आए दिन बिच्छू व सर्प जैसे जहरीले जानवर निकलते हैं। इससे कर्मचारियों में दहशत है। कृषि रक्षा इकाई व बीज गोदाम के कमरे जर्जर हो गए कब गिर जाए कोई पता नही है । किसान रामतेज यादव, रामचंदर वर्मा, भगवानदास यादव व राम करन रावत का कहना है कि भवन जर्जर होने के बाद जो भी सामग्री क्रय की जाती है वह ठीक नहीं रहती। गोदाम प्रभारी का कहना है कि जर्जर भवन की सूचना नियमित उच्चाधिकारियों को दी जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya