-प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों से कुल छह विश्वविद्यालयों ने किया प्रतिभाग
कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर एक पात्रिय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। “राष्ट्रीय एकता” थीम पर यह प्रतियोगिता प्रदेश की कुलाधिपति व राज्यपाल अनंदीबेन पटेल के निर्देश व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, सामुदायिक महा विद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह व अन्य पांच विश्वविद्यालयों से पहुंचे शिक्षक अतिथियों ने जल भरो के साथ किया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जगहों से कुल छह विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
“राष्ट्रीय एकता” थीम पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने नाट्य के जरिए देश को सुरक्षित रखने व एकता के भाव को सबके सामने प्रदर्शित किया। नाट्य प्रस्तुति के जरिए छात्रों ने बताया की किस प्रकार हमारा भारत देश “एक हैं तो सेफ हैं”। प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र को बोलने के लिए मात्र सात मिनट का समय दिया गया।
प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या की ओर से श्रेया राय, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संस्कृति मिश्रा, सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से कीर्ति उपाध्याय, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि गोरखपुर से रवि अग्रहरि, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय गोरखपुर से नितिन गुप्ता, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की ओर से कृष्ण कुमार मिश्रा ने प्रतिभाग किया।
जिसमें दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर के कृष्ण कुमार मिश्रा ने प्रथम, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कीर्ति उपाध्याय दूसरे व आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि की श्रेया राय ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में आयोजित की गयी। मंच का संचालन सह प्राध्यापक डा. सुप्रिया ने किया। इस मौके पर सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. एस.पी. सिंह, डा. विभा यादव, डा. विभा परिहार, डा. देवनारायण पटेल, डा. अतुल यादव, डा. प्राची सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।