-रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ, विजेता टीम के खिलाड़ी आयुष को दिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
मिल्कीपुर। जिले का प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल सीजन टू का रंगारंग आगाज मिल्कीपुर के करमडांडा खेल मैदान पर हुआ। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं से ही आगे निकलकर राज्य एवं प्रदेश और देश स्तर पर नाम रोशन करती है।प्रतियोगिता का पहला मैच फैजाबाद इलेवन बनाम मेहदौना इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मेहदौना की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
निर्धारित 12 ओवरों के मैच में फैजाबाद की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए और मेहदौना की टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया।मेहदौना की टीम यह मुकाबला 26 रनों से हार गई। दूसरा मैच संडौली और बारुन बाजार के बीच खेला गया।जिसमें संडौली की टीम ने बारुन बाजार को 6 विकेट से परास्त किया। मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 4 विकेट लेने वाले आयुष को प्रदान किया।दूसरे मैच के विजेता टीम की ओर से 65 रन बनाने वाले निहाल को भट्ठा व्यवसाई मोहम्मद फरीद खान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आयोजक मंडल में शामिल अतीक खान बबलू,रूमी खान, बंटी श्रीवास्तव, निरंजन यादव,रोहित शर्मा,नवीन खान, तौफीक खान ,बंटी खान,अविनाश जायसवाल, नौशाद खान, शहजाद, मेराज शेख,शुभम शर्मा,साजन शर्मा,गुड्डू यादव,महेश यादव, ताहिर हाशमी, रिंकू मिश्रा, मुलायम सिंह यादव,पवन यादव,लल्लू यादव,लल्लन दुबे,राजकुमार यादव, मुकेश पंडित, जगनारायण, सरफराज अंसारी, साजन शर्मा, लालचंद चौरसिया, बंटी खान, शब्बीर अंसारी, शमशाद खान,शकील खान आदि के सहयोग से कर्मडांडा में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल सीजन टू का भव्य आयोजन किया जा रहा है।