डीएम व सीडीओ ने किया निरीक्षण, बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
मिल्कीपुर-अयोध्या। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कुमारगंज का सौ शैय्या चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था लेकिन कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद अब इसे कोविड एल-1 हास्पिटल में परिवर्तित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 200 बेड कोविड एल-1 हास्पिटल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया है।
जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जनपद के मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कुमारगंज में स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय को एल-1 हास्पिटल के रूप तैयार करने के निर्देश दिए। सौ शैय्या चिकित्सालय को कोविड एल-1 हास्पिटल् में तब्दील कर जिले के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। हर रोज बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के आने तथा प्रतिदिन मिल रहे नए मरीजों को देखते हुए एल-वन अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने की कवायद शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. घनश्याम सिहं ने बताया कि चिकित्सालय भवन को कोविड एल-1 के रूप में परिवर्तित करते हुए 200 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। फिलहाल पहले से ही आइसोलेशन वार्ड के लिए 90 बेड़ तैयार किए गए थे लेकिन कोविड एल-1 वार्ड बनाने के लिए 110 बेड़ और लगाए जा रहे हैं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल को उपयोग में लिया जाएगा। वही सौ शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज में तैनात डॉ. विशाख यादव ने बताया कि पीपी किट व आवश्यक दवाओं को भी रखा जाएगा इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित लोगों के ब्लड की सैंपलिंग भी यही से करायी जायेगी।