-सीएमओ ने सीएचसी मसौधा पर कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ
अयोध्या। जनपद में कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में स्कूलों में शिविर लगाएं जा रहे हैं और कोविड टीके के प्रति जागरूकता भी पैदा की जा रही है। बुधवार से कोविड महामारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण जनपद अयोध्या में आरंभ हो गया ।
बच्चों का भी टीकाकरण अति आवश्यक है क्योंकि इस आयु वर्ग के बच्चों में गतिविधियां अन्य आयु वर्ग के सापेक्ष कंही ज्यादा है। टीकाकरण अभियान की सफलता बनाने और गति प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके देव, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा डॉ. अंशुमान एवम सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद को कोरोना मुक्त बनाने के लिए 12-14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो चुका है। टीकाकरण के लिए वे बच्चे पात्र होंगे जिनका जन्म वर्ष 2008, 2009 व 2010 में हुआ है । उन्होंने जनपद के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को कोविड महामारी से बचाव के लिए कोविड का टीका अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालयों में जाकर लगवा लें। निःसंकोच टीकाकरण के लिए आगे आएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।