कोविड टीकाकरण से ही परिवार को बना सकते हैं सुरक्षितः डा. अजय राजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-टीकाकरण की गति को तीव्र करने के लिए सीएमओ ने किया सघन भ्रमण

अयोध्या। कोरोना का संक्रमण पहले से तो कम हो गया है, इसका यह मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है और हम लापरवाह हो जाएँ । हमें अब और एहतियात बरतने की बहुत जरूरत है। मास्क लगाने के साथ ही कोविड से बचाव के अन्य प्रोटोकॉल का आवश्य पालन करना बहुत जरूरी है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम के द्वारा ब्लाको में भ्रमण किया गया। कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही साथ अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका अवश्य लगाएं इसके लिए उन्हें प्रेरित किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा के ग्राम भरवा में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया तथा लोगों को जागरूक किया , कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा में कोविड वैक्सीनेशन के रखरखाव को लेकर निरीक्षण किया वहां के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैक्सीनेशन को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें एवं टीकाकरण करवाएं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कोरोना से घबराने के बजाए सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना रोघी टीका जिनको नही लगा है वह टीका अवश्य लगवांए । कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें । मास्क लगाए और दो गज की उचित दूरी बनाएं रखे । उन्होंने बताया कोरोना टीकाकरण से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण हथियार टीकाकरण ही है । लोगों को निःसंकोच होकर टीका लगवाना चाहिए। सीएमओ बताते हैं-कोरोना पर हम टीकाकरण के द्वारा ही लड़ाई जीती जा सकती हैं । इसको लेकर जो भी अफवाहे हैं वह सब गलत हैं। टीका लगने के बाद हल्का बुखार आना, टीका लगने के स्थान पर दर्द होना यह आम बात है।

इसे भी पढ़े  होमियोपैथी दवाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है : गिरीशपति त्रिपाठी

जो अपने आप ही एक  दो दिन में ठीक हो जाता है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक लोगो को जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए स्वयं आगे आकर टीका लगवाना चाहिए और अपने परिवार व आस-पास के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए । टीके की दोनों डोज लेना नितांत आवश्यक है। एक टीका लगने के बाद में यह न समझें कि टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 71 प्रतिशत से ज्यादा लोगो को टीके की प्रथम डोज लगाया जा चुका है । जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीकाकरण की गति और तेज करने के लिए भ्रमण किया गया ।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya