-मत पालें भ्रम, पूरी तरह सुरक्षित है कोविड का टीका : दीपक कुमार
अयोध्या। कोरोना महामारी से बचाने वाले टीके को लेकर कोई भ्रम की स्थिति न पालें। यह पूर्णतया सुरक्षा प्रदान करने वाला है। आने वाले दिनों में आम जनता के लिए भी यह टीका उपलब्ध रहेगा। ऐसे में आमजन को भी जागरूक करने कार्य करें।
उक्त बातें डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अस्पताल में कोविड टीका लगवाने के दौरान कहीं। पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित अस्पताल में शुरू हुआ। कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीका लगवाने वाले डीआईजी दीपक कुमार ने पहल करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेकर पहला टीका लगवाया। जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल व अन्य अधिकारी भी टीका लगवाए। डीआईजी ने कहा कि कोरोना के समय लॉकडाउन के दौरान पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया है। प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किये। लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया तथा पुलिस के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली।इस कोरोना से जंग जीतने के लिए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही अन्य को भी जागरूक करें ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे। शुक्रवार को अयोध्या के लगभग 150 पुलिस कोरोना योद्वाओं का टीकाकरण कराया गया।