परिसर में कोरियन भाषा अध्ययन केन्द्र के अर्न्तगत वर्तमान सत्र से संचालित होगा पाठ्यक्रम
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में कोरियन भाषा केन्द्र के अन्तर्गत संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में कोरियन भाषा, कोरियन सभ्यता की प्रस्तावना तथा भारत कोरियन सामाजिक, साँस्कृतिक सम्बन्ध में प्रमाण पत्र कोर्सो सम्बंधी अध्ययन कार्य इसी सत्र से प्रारंभ हो रहा हैं। भाषा केन्द्र के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस केन्द्र मे शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों का वेतन आदि मद पर आने वाले समस्त खर्चों का भुगतान कोरियाई गणराज्य के शकिंग सी जान इंस्टिटयूट फाउंडेशन रिपब्लिक आफ कोरिया द्वारा किया जायेगा। प्रो0 श्रीवास्तव ने इस वित्तीय सहायता मुहैया कराने के बारे में बताया कि कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित जी की प्रेरणा, दूरदर्शी सोच एवं हर स्तर पर उचित दिशा निर्देश के कारण ही यह महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो पाया है। इस भाषा केन्द्र के माध्यम से अयोध्या एवं कोरियाई गणराज के अन्तः सम्बंधो को मजबूती मिलेगी। कोरियाई गणराज के शकिंग सी जान इंस्टिटयूट फाउंडेशन रिपब्लिक आफ कोरिया संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय के लिए वित्तीय सहायता के लिये यह उपलब्धि निश्चित रूप से गौरव पूर्ण है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, भाषा केन्द्र बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश सिंह, डॉ0 रजनीश सिंह एवं डा0 अरूण प्रकाश पांडे ने हर्ष जताते हुये हर स्तर पर केन्द्र के विकास के लिये निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।