पत्र लेखन से शब्दों का का ज्ञान सम्भव : ओमेश्वर सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-8 दिसम्बर तक ढाई आखर प्रतियोगिता की अन्तिम तिथि, उदया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लिखा ‘लेटर टू माई रोल मॉडल’

अयोध्या। उदया पब्लिक कालेज में डाक विभाग की ढाई आखर पत्र लेखन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘लेटर टू माई रोल मॉडल’ विषय पर 68 विद्यर्थियों ने पत्र लिखा । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अयोध्या पूर्वी मण्डल के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार तथा ओमेश्वर सिंह ने शिरकत किया और श्री सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है विद्यार्थी केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए पत्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पहले एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था। पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं।

श्री सिंह ने यह भी बताया कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत लेटर टू माई रोल मॉडल शीर्षक पर पत्र लिखा जाना है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी से यह जानना है कि आज के सोशल मीडिया के क्रांति युग में पत्रों का क्या महत्व है साथ ही साथ उनके अन्दर पत्र लिखने की भावना जागृत करते हुए सोशल मीडिया से दूर हटकर पत्र लेखन के प्रति अभिरुचि को बढावा देना है । सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ने फिलेटली के बारे में बताया कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में पीएम दौरे से पहले सुरक्षा हाई अलर्ट

मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को ष्किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंगष् के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं । इस दौरान उदया पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल जीवेंद्र सिंह ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से भी जुड़ना चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को फिलेटली से जरूर जुड़ना चाहिए जिससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा । इस अवसर विद्यार्थियों ने लेटर बॉक्स में लिखे पत्रों को भी पोस्ट किया साथ ही डाक विभाग की कार्य शैली के गुर सीखे। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह,ने बताया कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर तक आयोजित है । इस दौरान शिक्षिका प्रतिष्ठा पाण्डेय, ज्योतिरादित्य सिंह, जितेन्द्र यादव दर्जनों विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya