-पत्रकारिता के विद्यार्थियों को फेक न्यूज एवं डिजिटल साक्षरता से जागरूक किया गया
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को दोपहर नमस्कार फाउंडेशन की ओर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय यात्रा के अन्तर्गत फेक न्यूज एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत उद्यांश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के मूल सिद्धांत को समझने की आवश्यकता है।
विद्यार्थियों को कंटेट की समझ विकसित करनी होगी। इसके लिए ज्ञान को विस्तार देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पत्रकारिता के स्वरूप को बदल दिया है। यह हम सभी के समक्ष एक चुनौती है। इसे अवसर के रूप अपनाना होगा। कार्यक्रम में उद्यांश ने कहा कि आज फेक न्यूज ने समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती ला दी है और लोग इस तरह की सूचना से भ्रमित होते है। इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखकर कंटेट परोसना चाहिए। जिससे समाज व राष्ट्र को नई दिशा मिल सकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आज समाज को डिजिटल चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीकी रूप से अपडेट होना जरूरी है। सोशल मीडिया की भ्रामक और फेक न्यूज अग्रसारित करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुख्य धारा की मीडिया अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन कर रही है। कार्यक्रम में नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि समाज में फेक न्यूज तेजी से प्रसारित हो रही है।
इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। सोशल मीडिया पर अनचाही सूचनाओं को प्रसारित करने से बचना चाहिए। वर्तमान डिजिटल प्लेटफार्म से सूचनाएं तेजी से समाज में पांव पसार रही है। लोगों को इससे डिजिटल अरेंस्ट किया जा रहा है। इसके लिए अवांछित फोन कालों व सोशल साइटस से सावधान रहने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में पूर्वांचल यात्रा के समन्वयक सूरज गुप्ता ने बताया कि पूर्वाचल में 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय यात्रा निकाली गई है।
इसका उद्देश्य मीडिया के विद्यार्थियों को फेक न्यूज और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाना है। उन्होंने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे है। विद्यार्थियों के लिए यह फाउंडेशन मीडिया संस्थानों में इंटरर्नशिप व चाणक्य फेलोशिप के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित अखबार पढ़ना चाहिए। निरन्तर अभ्यास से काफी कुछ सीखा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नमस्कार फाउंडेशन के संरक्षक राणा आशुतोष ने किया। इस अवसर पर डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 अनिल विश्वा, तन्या सिंह, दिवाकर चैरसिया, अनुश्री यादव, शगुन जायसवाल, सृष्टि कौशल, नीरज मौर्य, सुगन्धा तिवारी, वैभवी, सौम्या, शाम्भवी गुप्ता, श्रेया श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।