-थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज हाइवे के पास हुई घटना
अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में आयोजित एक पंचायत में बात आगे बढ़ गई और चाकूबाजी हो गई। चाकूबाजी में एक पक्ष के तीन युवक घायल हुए हैं जिनमें कुनाल सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी अब्बू सराय आजाद सिंह पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह निवासी अब्बू सराय कैंट कोतवाली जनपद अयोध्या को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार में घटना में शामिल एक साधुवेशधारी युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुट गई है।
बताया गया कि कैंट थाना क्षेत्र के निवासी कुणाल सिंह और शहर के ही दिव्यांश उपाध्याय के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। इस लेन दन के विवाद को सुलह समझौते के आधार पर निपटने के लिए सोमवार को दूसरी पहर कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज बाईपास पर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों पक्षों के लोगों के साथ उनके समर्थक भी पहुंचे थे। चर्चा है कि पंचायत के दौरान वाद विवाद शुरू हो गया और माहौल गरमा गया। दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। इसी दौरान दिव्यांश उपाध्याय की ओर से पहुंचे एक साधुवेशधारी युवक और अन्य ने चाकू से हमला बोल दिया और चाकू के वार से दूसरे पक्ष के थाना कैंट के अब्बुसराय निवासी 18 वर्षीय कुणाल सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह,20 वर्षीय आजाद सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह और एक अन्य युवक घायल हो गया।
घयलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डाक्टरों ने कुणाल और आजाद को भर्ती कर लिया , जबकि मामूली घायल तीसरे युवक को मरहम पट्टी कर वापस घर भेज दिया। पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो के आधार पर साधुवेशधारी युवक अवधेश शरण दास को हिरासत में लिया है और थाने लाकर पूछताछ में जुटी है। घटना के बाबत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पैसे के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी हुई है। पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर साधुवेशधारी युवक अवधेश शरण दास को हिरासत में लिया है, उसने दिव्यांश उपाध्याय और अपने अन्य साथियों का नाम पता बताया है। चाकूबाजी में घायल दोनों युवक खतरे से बाहर है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।