-आल इण्डिया पतंगबाजी प्रतियोगिता में स्ट्रीट क्लब ने हासिल किया पहला स्थान
सोहावल। रौनाही के हाजी सरफराज खान बंधुओं द्वारा लगभग सप्ताह भर चले इस पतंगबाजी प्रतियोगिता में अयोध्या गोंडा लखनऊ बरेली इलाहाबाद सुल्तानपुर बाराबंकी सहित दर्जन भर से ज्यादा जनपदों से आये पतंगबाजों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी पतंगबाजी कला से लोगों का दिल जीता। बुधवार को संपन्न हुए फाइनल राउंड की प्रतियोगिता में बाजी लखनऊ जनपद के हाथ रही ।यहां के स्ट्रीट क्लब ने प्रतियोगिता जीतकर पहला स्थान हासिल किया।साथ ही शील्ड पर कब्जा करते हुए 70 हजार नगद का पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के पहले रनर इलाहाबाद के पतंग बाज रहे।जिन्हें दूसरा स्थान मिला और प्रतियोगी के हिस्से में 40 हजार की नगद राशि आयी। बरेली को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।यहां के पतंगबाज को ₹25 हजार का पुरस्कार दिया गया। चौथा पुरस्कार भी इलाहाबाद के नाम रहा जिसके प्रतियोगी को 11 हजार की नगदी आयोजकों द्वारा प्रदान की गयी। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में हाजी फिरोज खान गब्बर व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख फिरदौश खान रहे। मौजूद अन्य लोगों में खुर्शीद अहमद सुल्तान खान शोएब अहमद खान मद्दन खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।