अयोध्या। महानगर अयोध्या के 5 प्रमुख बॉयज इन्टर कॉलेज के किशोरों के मनोशारीरिक स्वास्थ्य संवर्धन व जीवन कौशल प्रशिक्षण हेतु भारत सरकार की प्रमुख संस्था सिफ्पसा द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला चिकित्सालय अयोध्या के किशोर मनोपरामर्शदाता व सिफ्पसा के प्रमुख प्रशिक्षक डॉ आलोक मनदर्शन ने प्रेस वार्ता में कही। तंदुरुस्ती हजार नियामत परियोजना अंतर्गत अधिशासी निदेशक सिफ्पसा तथा अपर निदेशक चिकित्सा एवम परिवार कल्याण अयोध्या मण्डल द्वारा संस्तुत तथा जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या के सपोर्टिव सुपरविजन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। चयनित विद्यालयों में एस एस वी इंटर कॉलेज,आदर्श इंटर कॉलेज, राजकरन वैदिक पाठशाला,मनोहरलाल इंटर कॉलेज व गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में इस महीने की 27, 28 , 29, 30 व 31 तारीख को कार्यक्रम होंगे।
किशोर मनोस्वास्थ्य कार्यशाला की चलेगी सीरीज : डा. आलोक
6